उपाय
आय वृद्धि हेतु
अपने पूजा स्थान में श्री यंत्र दक्षिणावर्ती शंख व कमलगट्टे की माला होलिका दहन की रात श्रद्धापूर्वक स्थापित करने से कारोबार में विस्तार होगा। आय के साधन बढ़ेंगे।
नुस्खे
अम्लपित्त:-
तेज मिर्च-मसाले, चाय, शराब, धूम्रपान के प्रयोग से आमाश्य पित्त में अम्लता की वृद्धि हो, दूषित, खट्टी डकार, उबार आती हो, प्यास अधिक लगती हो तो धनिया मिश्री का क्वाथ बना गुनगुना दिन में तीन बार पीने से 2-4 दिन में ही नया अम्लपित्त दूर हो जाता है।
शरीर में सूजन (शोथ)
जिस जगह सूजन हुई है उस जगह को गेहूँ उबालकर गर्म-गर्म पानी से धोने से सूजन कम हो जाती है।
चूना तथा हल्दी को मिलाकर सूजन पर लेप करने पर सूजन उतर जाती है
No comments:
Post a Comment